भारी बारिश से इस परियोजना में जमी गाद, जलापूर्ति हुई बाधित

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 04:49 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी शिमला में भारी बारिश के चलते शहर को जलापूर्ति करने वाली गिरि पेयजल परियोजना में गाद जमने से लिफ्टिंग प्रभावित हुई है। गाद के कारण गिरि से जलापूर्ति बाधित रहने से शहर के कई इलाकों में आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। बरसात में अक्सर गिरि योजना में अवैध डंपिंग के कारण गाद जम जाती है। इससे शहर में वाटर सप्लाई प्रभावित होती है। बीते कई दिनों से शिमला में बारिश से गिरि में गाद जम गई है। इससे गिरि में शुक्रवार को प्रर्याप्त लिफ्टिंग नहीं हो पाई है। सुबह से दोपहर तक गिरि में जमी गाद को साफ करने का काम चलता रहा है। इस बीच पंपिंग रुक-रुककर कर शुरू की गई है। गिरि से शहर को 11.32 एमएलडी पानी मिला है। हालांकि गुम्मा से शहर को 21.15 एमएलडी पानी मिला है। जल प्रबंधन कंपनी शहर में अभी तीसरे दिन जलापूर्ति दे रही है।

बरसात के कारण परियोजनाओं में गाद जमने से शहर के कई इलाकों में मटमैला पानी लोगों को मिल रहा है। इसके चलते कंपनी ने लोगों से पानी का प्रयोग उबाल कर करने की अपील की है। गर्मियों में पानी की किल्लत के कारण शहर में सप्लाई टाइमिंग में बदलाव किया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ा दिया है। जल प्रबंधन कंपनी परियोजनाओं से लिफ्टिंग बढ़ने के बाद से शहर में नियमित जलापूर्ति शुरू करने पर विचार कर रही है लेकिन गाद के चलते अभी अगले कुछ दिनों तक शहर में तीसरे दिन ही लोगों को वाटर सप्लाई दी जाएगी। इसके बाद कंपनी राशनिंग खत्म नियमित आपूर्ति शुरू कर देगी। शुक्रवार को शहर को सभी परियोजनाओं से 39.37 एमएलडी पानी मिला है। इसके तहत गुम्मा से 21.15, गिरी से 11.32, चुरट से 2.51, सियोग से 0.37, चैयड़ से 1.03 और कोटी बरांडी से 2.89 एमएलडी पानी मिला है, जिसे निर्धारित शैड्यूल के तहत आंबटित करने का दावा कंपनी प्रबंधन ने किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News