पंजाब केसरी ने शिमला के डुम्मी में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 110 लोगों का जांचा स्वास्थ्य
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:34 PM (IST)

पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक एवं पंजाब केसरी समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमति स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर लगा कैंप
शिमला (संतोष कुमार): सेवा, स्नेह व सद्भाव के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रही पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक एवं पंजाब केसरी समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमति स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर शिमला के डुम्मी में सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिमला ग्रामीण इलाके के डुम्मी में जहां प्रतिदिन 15 ओपीडी होती हैं, वहां पर इस कैंप के माध्यम से 110 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयुष विभाग के निदेशक रोहित जम्वाल के सहयोग से आयुष हैल्थ एवं वैलनैस केंद्र डुम्मी में आयोजित होने वाले इस शिविर में मरीजों को जहां निशुल्क टैस्ट एचबी बीपी, शूगर, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन आदि की सुविधा मिली, वहीं अग्नि कर्म और कपिंग थैरेपी जैसी सुविधा भी प्रदान की गई। 10 मरीजों की कपिंग थैरेपी की गई, जबकि 25 लोगों के शूगर टैस्ट व 20 लोगों के एचबी की भी जांच की गई।
शिविर में जिला आयुष अधिकारी डा. अश्विन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रिबन काटकर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया। कैंप के दौरान वह पूरे समय पर यहीं उपलब्ध रहे। इसके अलावा डुम्मी पंचायत के प्रधान खेमराज शर्मा, उपप्रधान गौरव वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस कैंप में आयुर्वैदिक मैडीकल आफिसर डा. लोकेश झिंगटा की अगुवाई वाली टीम एपीओ सुदेश पंवार, मिडवाइफ रक्षा देवी, योगा इंस्ट्रक्टर रेणुका शर्मा व शुभम के अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मी सुमन शर्मा ने अपनी विशेष सेवाएं दीं। एएमओ डा. लोकेश झिंगटा ने मरीजों की जांच की और टैस्ट व दवाइयां नि:शुल्क वितरित कीं।
मुख्यातिथि जिला आयुष अधिकारी डा. अश्विन ने कहा कि पंजाब केसरी द्वारा जो कैंप ग्रामीण इलाके के डुम्मी में लगाया, वह सराहनीय है। इससे लोगों को खूब लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग अब आयुर्वेद को अधिक अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपना खानपान सही ढंग से रखें और नियमित रूप से व्यायाम करें, ताकि वह कम बीमार पड़ें।
पंजाब केसरी शिमला के राज्य ब्यूरो प्रमुख अनिल भारद्वाज ने इस कैंप को सफल बनाने के लिए आयुष निदेशक रोहित जम्वाल, जिला आयुष अधिकारी डा. अश्विन, एएमओ डा. लोकेश झिंगटा, प्रधान खेमराज, उपप्रधान गौरव वर्मा सहित पंचायत के सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि प्रतिवर्ष श्रीमति स्व. स्वदेश चोपड़ा की स्मृति में यह कैंप लगाया जाता है, जिसमें भारी संख्या में लोगों को घर द्वार पर ही सुविधा मिलती है। लोगों की मांग पर इस मर्तबा ग्रामीण क्षेत्र में यह कैंप आयोजित किया।
लोग बोले, कैंप का उठाया पूरा लाभ, पंजाब केसरी को कहा थैंक्स, एक महिला को वहीं लगा पीलिया होने का पता
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की डुम्मी पंचायत के आयुष एवं वैलनैस केंद्र डुम्मी में लगाए शिविर में दूरदराज से लोग यहां पहुंचे। लोगों को जब इसकी जानकारी मिली कि पंजाब केसरी यहां शिविर का आयोजन कर रहा है तो दूर-दूर से लोग शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे, जिसके लिए लोगों ने पंजाब केसरी का आभार जताया।
कैंप के लिए पंजाब केसरी का आभार : जानकी
शिविर में एक ऐसी महिला भी पहुंची, जहां डाक्टर द्वारा की गई जांच में यह पता चला कि उसे पीलिया रोग है। इस पर डाक्टर ने उनकी जांच की और दवाएं दीं, जिससे महिला खूब प्रसन्न नजर आई। यह 29 वर्षीय महिला जानकी पवाबो विशेष रूप से इस कैंप में भाग लेने आई थी और जब बीमारी का पता चला और डाक्टर ने उसे दवा दी तो वह इस कैंप के लिए पंजाब केसरी का आभार जताती रही।
ऐसे कैंप होते हैं महत्वपूर्ण साबित : राजेश
अपनी ढाई वर्ष की सुपुत्री वंशिका को दिखाने आए उसके पिता राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे कैंप बहुत ही लाभदायक होते हैं। इससे जहां लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलता है, वहीं उन्हें बीमारियों के बारे में भी पता चलता है।
टैस्ट के साथ मिली नि:शुल्क दवा : किशन
वायकानाल से आए 68 वर्षीय बुजुर्ग किशन दत्त ने कहा कि इस कैंप में न केवल उनकी जांच की गई, अपितु उनके टैस्ट व दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गईं।
कैंप का पता चला तो शिविर में आई : कलादेवी
स्थानीय 59 वर्षीय कला देवी ने कहा कि उन्हें कैंप का पता चला तो वह यहां अपनी जांच करवाने के लिए आई, जिसमें उनके टैस्ट भी हुए और दवाइयां भी फ्री में मिलीं।
कैंप बना सहायक : अमर सिंह
70 वर्षीय अमर सिंह ने कहा कि उनके लिए कैंप बहुत ही उपयोगी साबित हुआ और वह इस कैंप का पता चलते ही यहां अपनी जांच करवाने के लिए पहुंचे।
भविष्य में भी आयोजित होने चाहिए ऐसे कैंप : प्रेमलता
31 वर्षीय प्रेमलता ने कहा कि ऐसे कैंपों का आयोजन भविष्य में भी होता रहना चाहिए, ताकि लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
कैंपों में लगता है बीमारी का पता : आशा
60 वर्षीय आशा ने कहा कि ऐसे कैंपों में लोग पहुंचते हैं, जिससे लोगों को उनकी बीमारियों के बारे में पता चलता है और टैस्ट के साथ दवाएं भी नि:शुल्क मिलती हैं।
टैस्ट हुए नि:शुल्क, दवाएं भी मिलीं : रीता
41 वर्षीय रीता ने कहा कि वह इस कैंप में पहुंची, जहां उनके टैस्ट भी नि:शुल्क हुए और उन्हें पूरी दवाइयां भी यहीं पर मिल गईं।
ग्रामीण परिवेश के लोगों को मिलता है लाभ : खेमराज
पंचायत प्रधान खेमराज शर्मा ने कहा कि पंजाब केसरी द्वारा उनकी पंचायत में आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में निश्चित तौर पर ग्रामीण परिवेश के लोगों को घर द्वार पर लाभ मिला है।
कैंप लगाने के लिए आभार : गौरव
पंचायत के उपप्रधान गौरव वर्मा ने कहा कि वह वह पंजाब केसरी का उनकी पंचायत में इस कैंप के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हैं, क्योंकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को इसका खूब लाभ मिला है।
कैंप लगने का कर रही थी इंतजार : कल्लू
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कल्लू देवी ने कहा कि वह कैंप लगने का इंतजार कर रही थी, ताकि वह अपनी जांच करवा सके और जैसे ही कैंप के बारे में पता चला तो वह तुरंत यहां पहुंची।
गांवों में रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं ऐसे कैंप : सुवागू
75 वर्षीय वयोवृद्ध महिला सुवागू देवी ने कहा कि गांवों में रहने वाले लोगों के लिए ऐसे कैंप बहुत ही लाभप्रद होते हैं, क्योंकि उनका शहरों की ओर अधिक आना जाना नहीं होता है।
कैंप का पता चला तो तुरंत अपने बच्चे के साथ पहुंची : सरिता
33 वर्षीय महिला सरिता ने कहा कि जैसे ही उन्हें कैंप के बारे में पता चला तो तुरंत अपने बच्चे के साथ वह यहां पहुंची, जिससे उनकी व उनके बच्चे दोनों की यहां जांच हुई है।