Himachal: NHAI अधिकारी से मारपीट के आराेप में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ शिमला में FIR दर्ज, दिल्ली पहुंचा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:32 PM (IST)

शिमला (राजेश): शिमला जिला के भट्टाकुफर में बीते दिन 5 मंजिला भवन गिरने के बाद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व अन्य लोगों पर एनएचएआई के अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संबध में ढली पुलिस ने मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं यह मामला दिल्ली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लिया। एनएचएआई में कार्यरत अधिकारी अचल जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह एसडीएम ग्रामीण द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के बाद करीब 11.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पहले उनसे अभद्रता से बात की और फिर मारपीट की। जिंदल के अनुसार इस मारपीट में उन्हें चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ और एमएलसी भी करवाई गई। पुलिस ने अचल जिंदल की शिकायत के आधार पर पंचायती राज मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132, 121(1)ए 352ए 126(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि इस संबंध में मंत्री की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से की बात
शिमला के भट्टाकुफर में 5 मंजिला भवन गिरने के बाद मंत्री अनिरूद्ध सिंह द्वारा एनएचएआई अधिकारी से किया गया दुर्व्यहार एवं मारपीट का मामला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है और सभी अपराधियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने कि हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से किया गया जघन्य हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन का अपमान है।  

एनएचएआई इंजीनियर एसोसिएशन ने चेयरमैन को लिखा पत्र
मंत्री  द्वारा एनएचएआई अधिकारी के मारपीट मामले को लेकर एनएचएआई इंजीनियर एसोसिएशन एकजुट हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने एनएचएआई चेयरमैन नई दिल्ली को पत्र लिखा है और एसोसिएशन ने मामले को लेकर न्याय सुनिश्चित करने और तुरंत कार्रवाई की मांग की है। एनएचएआई इंजीनियर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि एनएचएआई इंजीनियर एकजुट है और इस तरह का अन्नाया किसी भी शर्त पर बर्दाशत नहीं करेंगे।

एनएचएआई चेयरमैन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
वहीं एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने इस मामले का कड़ा सज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्य सचिव से पूरे मामले में पूरी जांच मांगी है। वहीं एनएचएआई अधिकारी से मारपीट के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मुकद्दमा चलाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि मारपीट मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इससे हिमाचल प्रदेश मेें काम कर रहे एनएचएआई अधिकारियों के मनोबल पर असर पड़ेगा और हिमाचल में एनएचएआई परियोजनाओं पर असर पड़ेगा।  

भवन मालकिन ने एनएचएआई के खिलाफ दर्ज करवाया मामला 
ढली थाने में रंजना वर्मा पत्नी राजेश वर्मा निवासी राज निवास संजय वन भट्टाकुफर तहसील व जिला शिमला ने मामला दर्ज करवाया कि उसका माठु कालोनी भट्टाकुफर में मकान है। मकान के नीचे फोरलेन का कार्य चल रहा है, जिसे एनएचएआई व गावर कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है, जिसके कारण मकान के चारों ओर दरारें आ गईं और अंततः पूरा मकान ध्वस्त हो गया। रंजना वर्मा ने मकान और उसमें रखे सामान के पूरी तरह नष्ट होने की बात कही है और निर्माण कंपनी व एनएचएआई अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News