Shimla: प्रिंसीपल प्रमोशन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश लागू करे विभाग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 05:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 6 मई 2025 को शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए थे कि प्रवक्ता और हैडमास्टर से प्रिंसीपल प्रमोशन की प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए। इसके बावजूद 805 पदों पर होने वाली प्रिंसीपल पदोन्नति सूची आज तक जारी नहीं हुई है। कार्मिक विभाग को यह फाइल अविलंब क्लीयर करने के लिए राजकीय टीजीटी कला संघ ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और कार्मिक विभाग सचिव को भेजा है।

वर्ष 2023 में 380, वर्ष 2024 में 318 प्रिंसीपल रिटायर हो गए हैं और वर्ष 2025 में 288 प्रिंसीपल दिसम्बर माह तक रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि इस डीपीसी को लोक सेवा आयोग और कार्मिक विभाग से शीघ्र अप्रूव करवाकर क्लीयर करवाएं, ताकि पात्र शिक्षक सेवानिवृत्ति से पहले प्रिंसीपल प्रमोट हो सकें। संघ ने 270 टीजीटी और प्रमोटी प्रवक्ता से प्रिंसीपल प्रमोशन की फाइल भी शीघ्र जारी करने की अपील प्रदेश सरकार से की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News