स्नातकोतर स्तर के कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 10:41 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्नातकोतर स्तर के कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसङ्क्षलग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत सोमवार को एम.एससी. बॉटनी, बायोटैक, एन्वायरनमैंट साइंस, गणित, फिजिक्स, एम.कॉम., एम.ए. संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, लोक प्रशासन, विजुअल आर्ट्स, भूगोल, योगा में दाखिले के लिए काऊंसलिंग/साक्षात्कार हुए। प्रदेश में बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होने के चलते उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन काऊंसलिंग से जुडऩे का विकल्प दिया है, ऐसे में जो उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए शिमला नहीं आ पा रहे हैं, वे ऑनलाइन काऊंसलिंग से जुड़े। इसके लिए लिंक पहले ही वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है और विभागीय स्तर पर जारी कट ऑफ के अनुसार काऊंसलिंग अमल में लाई जा रही है।

लेट्रल एंट्री स्कीम के तहत बी.टैक./बी.टैक. (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यू.आई.टी. में लेट्रल एंट्री स्कीम के तहत बी.टैक./बी.टैक. (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष (आई.टी./सी.एस.ई./ई.सी.ई./सी.ई./ई.ई.) में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए काऊंसलिंग फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा, जिसकी जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News