शख्स ने गारंटर के साथ मिलकर रची यह साजिश, बैंक से की लाखों की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 05:47 PM (IST)

शिमला (संतोष): न्यू शिमला पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति ने गारंटर के साथ मिलकर जाली राजस्व दस्तावेज देकर 8 लाख का लोन लेकर बैंक के साथ धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक प्रबंधक ने अदालत के माध्यम से न्यू शिमला पुलिस थाना में भा.दं.सं. 406, 417, 420, 467, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज करवाया है। अदालत के माध्यम से पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में वीरेंद्र कुमार चौहान पुत्र सुखदेव निवासी गांव बागला डाकघर बरसू तहसील सदर मंडी ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक है।

वर्ष 2017 में आरोपी जोगिंदर सिंह पुत्र स्व. आत्मा राम निवासी गांव भलेच डाकघर सरयों तहसील ठियोग जिला शिमला ने जाली राजस्व दस्तावेज देकर 8 लाख का लोन लिया है। उसने जो गारंटर सुरेंद्र कुमार पुत्र शिव राम निवासी गांव व डाकघर हलाई तहसील ठियोग जिला शिमला दिया है, उसने भी जाली राजस्व कागजात बैंक को दिए हैं। इन दोनों पर बैंक के साथ धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र रचकर बैंक को चूना लगाने का आरोप है, जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News