Shimla: शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 09:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग सहित कई विभागों ने विधानसभा सैशन के चलते 3 से 28 मार्च तक कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों और टूअर पर रोक लगा दी है। ऐसे में अधिकारी व कर्मचारी उक्त तय अवधि में छुट्टियों पर नहीं जा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग, उद्योग, गृह, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, वित्त एवं योजना, राजस्व, जल शक्ति, बागवानी व कृषि सहित ऐसे विभाग जिनसे संबंधित प्रश्न या मुद्दे विधानसभा में उठाए जाने हैं, उनसे जुडे़ अधिकारी व कर्मचारी उक्त तय अवधी में छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। इस दौरान विशेष परिस्थिति में अनुमति मिलने पर अवकाश पर जाएंगे। इस दौरान संबंधित विभागों की मुखिया की ओर से बजट सत्र का काम देखने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।

उधर, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से उपनिदेशकों व उनके स्टाफ को 28 मार्च तक कार्यालयों में उपस्थित रहने व जिला कार्यालयों को सुबह 8 से सायं 8 बजे तक खुला रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने जिला उपनिदेशकों को 28 फरवरी तक का शिक्षकों का पूरा स्टेटस 1 मार्च तक शिक्षा निदेशालय को मुहैया करवाने को कहा है। इस दौरान विभाग ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे विधानसभा से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का जवाब देने के लिए एक ऐसे वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करें, जिसे पहले से इसका अनुभव हो और वह निदेशालय द्वारा भेजे गए प्रश्नों की जल्द सूचना भेज सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News