2 दिन हल्का रहेगा मानसून, फिर पकड़ेगा रफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 09:42 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में 2 दिन मानसून थोड़ा धीमा रहेगा और उसके बाद फिर से रफ्तार पकड़ेगा। हालांकि 13 जुलाई तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 10 जुलाई के बाद अनेक स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। रविवार को राजधानी शिमला, कुफरी, जुब्बड़हट्टी व चम्बा आदि में वर्षा हुई है, जबकि मैदानी इलाके सूखे रहे हैं। शिमला में 9, जुब्बड़हट्टी में 8, कुफरी में 3.5, चम्बा में 0.5, मशोबरा में 2 व सैंज में 1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि सुंदरनगर व धर्मशाला में बूंदाबांदी हुई है। पिछले 24 घंटों में रामपुर बुशहर में 33, सराहन में 11, वांगतू में 8, चुवाड़ी व बजौरा में 5-5 तथा धौलाकुआं व पांवटा साहिब में 4-4 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व राजधानी शिमला में 22.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

मंडी में 25 सड़कें और 27 ट्रांसफार्मर किए ठीक
रविवार को मंडी में सबसे अधिक 25 सड़कें और 27 ट्रांसफार्मरों को ठीक किया गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में कोई भी एन.एच. बंद नहीं है। राज्य में अब 41 सड़कें, 7 बिजली ट्रांसफार्मर और 71 पेयजल योजनाएं बंद चल रही हैं। सबसे अधिक पेयजल योजनाएं जिला शिमला में 59 प्रभावित हैं। इनमें से ठियोग मंडल के तहत 18, कोटखाई में 9, जुब्बल में 7, रामपुर में 10 व कुमारसैन में 15 शामिल हैं। कुल्लू जिले के थलौट मंडल में 4, चम्बा जिले के तीसा में 2 व भरमौर मंडल में 1 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प चला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News