बंदरों के हमले से ऐसे हुई लड़की की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 08:43 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला शहर के बंदरों के हमले से बचने के लिए 19 साल की लड़की संतुलन बिगडऩे से तीसरी मंजिल से गिर गई जिसे तुरंत उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक हादसा शिमला शहर के उपनगर टुटू के ढांडा में पेश आया है। जानकारी के अनुसार हिमांशी शर्मा (19) पुत्री अशोक शर्मा निवासी ढांडा तीसरी मंजिल पर कपड़े उठाने के लिए जा रही थी। लड़की के पिता अशोक शर्मा की ढांडा में दुकान है। तीसरी मंजिल में पहुंचने पर बंदरों ने उस पर हमला कर दिया और बंदरों से बचने के लिए उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और शिमला में बंदरों के लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है।