एम.एड. और एम.ए. एजुकेशन में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:40 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 के लिए एम.एड. और एम.ए. एजुकेशन में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। शैड्यूल के अनुसार एम.एड. की काऊंसलिंग 26 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जबकि एम.ए. एजुकेशन में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 28 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सैमीनार हाल में होगी। हालांकि विभाग ने ऑनलाइन काऊंसलिंग का विकल्प भी दिया है। प्राकृतिक आपदा के कारण सड़कें अवरुद्ध होने की स्थिति में उम्मीदवार काऊंसलिंग में ऑनलाइन भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए लिंक विभाग ने वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया है। शिक्षा विभाग के चेयरमैन ने बताया कि जो उम्मीदवार ऑनलाइन आधार पर काऊंसलिंग में शामिल होंगे, उन्हें अपने सभी जरूरी दस्तावेज कंसोलिडेटिड आधार पर पी.डी.एफ. फाइल बनाकर विभाग को 25 अगस्त को शाम 5 बजे तक ई-मेल से भेजने होंगे। इसके अलावा ऑफलाइन काऊंसलिंग में शामिल हो रहे उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लाने होंगे।