Shimla: लोअर बाजार में नगर निगम ने 5 तहबाजारियों का सामान किया जब्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 04:51 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी के लोअर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की टीम ने रविवार को बाजार का निरीक्षण कर अवैध तरीके से बैठे तहबाजारियों पर कार्रवाई की। संडे मार्कीट लगाने के लिए लोअर बाजार में काफी संख्या में बाहरी क्षेत्रों से तहबाजारी शिमला पहुंचते हैं। लोअर बाजार में संडे को जगह-जगह पर तहबाजारी सड़कों पर अपनी दुकान लगाकर बैठे रहे।

इस दौरान नगर निगम ने मॉकड्रिल भी की। इसके लिए सीटीओ से शेरे-ए-पंजाब तक फायर ब्रिगेड को निकलने में 9 मिनट से ज्यादा का समय लग गया, हालांकि निगम की टीम ने सड़क को पहले खाली करवा दिया था, लेकिन तहबाजारियों के अतिक्रमण के चलते 2 से 3 जगहों पर फायर ब्रिगेड फंसी। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने पर नगर निगम की टीम ने 5 तहबाजारियों का सामान जब्त कर कार्रवाई की तथा चेतावनी दी कि तहबाजारी नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर दुकानें सजा रहे हैं। मॉकड्रिल खत्म होने के बाद लोअर बाजार में हालात पहले जैसे ही हो गए। दुकानदारों व तहबाजारियों ने सड़कों पर अपना सामान लगाना शुरू कर दिया।

तहबाजारी इंस्पैक्टर ज्योति प्रकाश की अगुवाई में निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहबाजारियों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। निगम रोजाना लोअर बाजार में अतिक्रमण को रोकने के लिए मॉकड्रिल कर रहा है। कोर्ट के आदेशों के तहत निगम नियमित रूप से लोअर बाजार में यह कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि आगामी दिनों में भी मॉकड्रिल और निरीक्षण जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News