Shimla: भराड़ी वार्ड के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र में भूस्खलन, सड़क ढही, बिजली आपूर्ति भी बाधित

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 12:56 PM (IST)

शिमला, (वंदना): नगर निगम के भराड़ी वार्ड के साथ लगते कुफर पंचायत में शनिवार को हुई भारी बारिश से भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन से भराड़ी व पंचायत एरिया के लिए जाने वाली सम्पर्क सड़क ढह गई है। इससे इस क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसके साथ ही बिजली का पोल भी गिर गया है। इससे क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

मेयर सुरेंद्र चौहान ने जल प्रबंधन अधिकारियों व निगम अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वार्ड पार्षद मीनू चौहान भी मौजूद रहीं। मेयर ने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सड़क को री-स्टोर करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने इस क्षेत्र की ओर आने वाले लोगों से अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है। शनिवार को शिमला में मूसलाधार बारिश से नालों और नालियां बंद हो गईं। जगह-जगह सड़क व रास्तों पर पानी इकट्ठा होने से लोगों को आने- जाने में परेशानी उठानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News