हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 10:46 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के 19 न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। योगेश जसवाल, निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी तथा प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, मंडी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिरमौर, नाहन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। राजेश तोमर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंडी को अध्यक्ष-सह-सदस्य, परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण, हमीरपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पारस डोगर, रजिस्ट्रार (न्यायिक), हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। हंस राज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिरमौर, नाहन को निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी, घंडल, शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है। नितिन कुमार, निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी, शिमला के स्थानांतरण एवं नियुक्ति को रद्द करते हुए उन्हें प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, मंडी के पद पर ही तैनात रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रोहड़ू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति पर, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला में रजिस्ट्रार के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-III, कांगड़ा-धर्मशाला को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रोहड़ू के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है। निरंजन सिंह, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, अंब को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम-I, शिमला के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है। अशोक कुमार, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम-I, शिमला को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, कसौली के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

गौरव कुमार, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, रामपुर बुशहर को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, पालमपुर के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है। प्रशांत सिंह नेगी, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, कसौली को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, अंब के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है। बलजीत, वरिष्ठ सिविल जज-सह-एसीजेएम-I, नूरपुर को वरिष्ठ सिविल जज-सह-एसीजेएम, रामपुर बुशहर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। दीपाली गंभीर, वरिष्ठ सिविल जज-सह-एसीजेएम-II, नूरपुर को वरिष्ठ सिविल जज-सह-एसीजेएम-I, नूरपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। विशाल तिवारी, सिविल जज-सह-जेएमएफसी, अन्नी को सिविल जज-सह-जेएमएफसी-II, पांवटा-साहिब के पद पर स्थानांतरित किया गया है। शाविक घई, सिविल जज-सह-जेएमएफसी-III, हमीरपुर को सिविल जज-सह-जेएमएफसी-II, ऊना के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अनुलेखा तंवर, सिविल जज-सह-जेएमएफसी-IV, हमीरपुर को सिविल जज-सह-जेएमएफसी-III, ऊना के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रियंका देवी, सिविल जज-सह-जेएमएफसी-II, पांवटा-साहिब को सिविल जज-सह-जेएमएफसी, आनी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। गीतिका यादव, सिविल जज-कम-जेएमएफसी-II, ऊना को सिविल जज-कम-जेएमएफसी-II, मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। टीना मल्होत्रा, सिविल जज-कम-जेएमएफसी-II, मंडी को सिविल जज-कम-जेएमएफसी-III, हमीरपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सभी न्यायाधीशों को 4 अप्रैल तक नए स्थानों पर कार्यभार संभालने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News