Shimla: उद्योगों का उत्पीड़न व धमकाना किसी भी सूरत में नहीं होगा बर्दाश्त : सुक्खू

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:00 PM (IST)

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उद्योगों को दी जाने वाली किसी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न से सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह बात उन्होंने राज्य के इंडस्ट्रीयलिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट करने के दौरान कही।

प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री को उद्योगों व उद्योगपतियों से संबंधित समस्याओं को विस्तारपूर्वक अवगत करवाया और मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और जल विद्युत ऊर्जा जैसे हरित ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और इंडस्ट्रीयलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News