आचार संहिता के हटते ही HRTC में भरे जाएंगे इतने पद

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 05:36 PM (IST)

शिमला (राजेश): आचार संहिता के समाप्त होने के बाद एचआरटीसी मेंं नए चालक-परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य में 3 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में प्रदेश सरकार में रुकी हुई भर्तियों की प्रकिया शुरू नहीं हो पा रही है। एचआरटीसी में जहां 1 वर्ष 3 माह से 276 पदों पर चालकों की भर्ती प्रकिया रुकी हुई है। जिसमें चालकों की मुख्य परीक्षा होनी बाकी है, वहीं 3 माह से परिचालकों के 357 पदों पर परिचालक भर्ती रुकी हुई है।

परिचालकों को सिर्फ नियुक्तियां देना बाकी हैं। प्रबंध निदेशक एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि आचार संहिता के चलते कंडक्टरों की भर्ती प्रकियों को शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं चालक भर्ती भी आचार संहिता के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है। सरकार जैसे ही आदेश करेगी वैसी ही भर्ती प्रकिया शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News