Shimla: एचपीयू में एमएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 13 नवम्बर को
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 04:18 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में एमएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 13 नवम्बर को आयोजित होगी। एचपीयू के शिक्षा विभाग में एमएड की 50 सीटों के अलावा निजी कालेजों में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश के लिए यह काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बीएड चतुर्थ सैमेस्टर का परिणाम घोषित होने के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है।
हालांकि एमएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पूर्व में आयोजित हो चुकी थी, लेकिन काऊंसलिंग आयोजित करने के लिए बीएड चतुर्थ सैमेस्टर का परिणाम घोषित होने का इंतजार किया जा रहा था। अब काऊंसलिंग प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों जिन्होंने एमएड की प्रवेश परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों जिन्होंने एमएड की प्रवेश परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे इसमें भाग ले सकेंगे। पात्र उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल कॉपी व एक-एक फोटोकॉपी काऊंसलिंग के समय अपने साथ लाने होंगे।