Shimla: एचपीयू ने जारी की बीएड परीक्षा की डेटशीट, 21 फरवरी से होगी शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 06:43 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बीएड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की वार्षिक व सैमेस्टर पैटर्न की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बीएड प्रथम व तृतीय वर्ष (रैगुलर विद्यार्थियों के लिए), इक्डोल में बीएड कोर्स में प्रवेश प्राप्त प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों (जनवरी बैच) की यह परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी। बीएड की प्रथम वर्ष व प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं सुबह के सत्र में आयोजित होंगी और 80 अंकों की परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी जबकि 40 अंकों वाली परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक चलेंगी।

इसके अलावा बीएड की द्वितीय वर्ष व तृतीय सैमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर के सत्र में आयोजित होंगी और 80 अंकों की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी जबकि 40 अंकों वाली परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक चलेंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि बीएड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News