Shimla: एचपीयू से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में अगले सत्र से लागू होगा 4 वर्षीय यूजी प्रोग्राम
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:31 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) सहित संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से 4 वर्षीय स्नातक (यूजी) प्रोग्राम लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार अगले सत्र से इसे लागू करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने स्तर पर तैैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके तहत अब विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में करिकुलम एंड क्रैडिट फ्रेमवर्क के अंतर्गत मल्टीपल एंट्री एंड एग्जिट, फ्लैक्सिबल डिग्री ऑप्शन्स (सिंगल, मेजर, डबल, मेजर, मल्टी/इंटर-डिसिप्लिनरी के विकल्प) को लागू किया जाएगा। गाइडलाइंस के अनुसार इसके लागू होने से विद्यार्थियों को रोजगार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करने और विद्यार्थियों को अकादमिक बैंक ऑफ क्रैडिट्स की व्यवस्था प्रदान करने पर फोकस रहेगा।
सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एचपीयू उठाएगा एनईपी लागू करने को लेकर कदम
अगले शैक्षणिक सत्र यानी कि 2025-26 से एनईपी लागू करने को लेकर एचपीयू ने औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर लिया है, लेकिन अब प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एचपीयू एनईपी लागू करने को लेकर कदम उठाएगा। अभी तक सरकार की ओर से औपचारिक निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन के पास नहीं आए हैं, ऐसे में सरकार की ओर से जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन कदम उठाएगा।