हिमाचल में 15 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, 11 व 12 काे यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 11:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मानसून का दौर जारी है और प्रदेश के सभी भागों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने 11 व 12 जुलाई के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते प्रदेश भर में जगह-जगह भूस्खलन व मलबा आने से 42 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। इसके अतिरिक्त 121 बिजली ट्रांसफार्मर सहित 48 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित रहीं। मंगलवार को शिमला में अधिकतम तापमान 24.8, सुंदरनगर 34.1, भुंतर 35.4, कल्पा 26.6, धर्मशाला 29.5, ऊना 36.4, नाहन 30, सोलन 30, कांगड़ा 34, मंडी 33.7, बिलासपुर 36.5, हमीरपुर 34.3, डल्हौजी 24.4, भरमौर 29.2, रिकांगपिओ 31.9, धौलाकुआं 34.6, बरठीं 34.1, सैंज 31.6 व बजौरा में 34.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News