Shimla: हिमाचल में कानून व्यवस्था ध्वस्त, प्रदेश खनन व नशा माफिया की गिरफ्त में : अनुराग
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 07:34 PM (IST)

शिमला (हैडली): हिमाचल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश खनन व नशा माफिया की गिरफ्त में है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को यहां से जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है, लेकिन कांग्रेस सरकार के कुशासन के चलते आए दिन अप्रिय घटनाओं की बाढ़ लग गई है। हिमाचल की बसों पर पथराव और उन पर खलिस्तानी पोस्टर चिपकाने की घटना निंदनीय है और यह पूरी तरह कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का प्रमाण है। अराजक तत्वों द्वारा पिछले कुछ समय से भय और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। प्रदेश में आपसी वैमनस्य को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन सरकार चुप है। मुख्यमंत्री घटना के दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें, ताकि बसों में सफर करने वाले यात्री बेखौफ आवागमन कर सकें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में आए दिन नशा माफिया, खनन माफिया, अराजक तत्व प्रदेश की शांति को भंग कर हिमाचल में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सरकार है कि कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। हिमाचल में अब हत्या, डकैती, गोलीबारी, खुलेआम नशे का कारोबार आम बात हो गई है और सरकार को जनता की तकलीफों से ज्यादा माफियाओं की सुविधा की चिंता है। आखिर हिमाचल सरकार इन माफियाओं के खिलाफ कदम क्यों नहीं उठा रही और यह हिमाचल की सरकार व प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है।