हिमाचल में 306 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 306 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 23, चम्बा 9, हमीरपुर 50, कांगड़ा 69, किन्नौर 2, कुल्लू 13, लाहौल-स्पीति 3, मंडी 80, शिमला 16, सिरमौर 20, सोलन 16 व ऊना के 5 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 315331 पहुंच गया है। वर्तमान में 1493 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 309621 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 192 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 5132160 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4816538 मरीजों की रिपोर्ट नैैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4196 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News