Shimla: तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:18 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): ढली थाना के तहत एक पिकअप वाहन ने एक कार को तेज रफ्तार में आकर टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, अपितु कार को नुक्सान हुआ है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में विनोद कुमार पुत्र हेमंत कुमार वर्मा निवासी गांव और डाकघर बसंतपुर तहसील सुन्नी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी (नंबर एच.पी.07सी.0486) में चलौंठी से ढली चौक की ओर जा रहा था। जब वह होटल रॉयल रिजैंसी के पास पहुंचा तो ढली की ओर से एक पिकअप (नंबर-एच.पी.63ए. 0785) तेज गति से गलत दिशा में आई और उसकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

यह हादसा पिकअप चालक जितेंद्र पुत्र मस्त राम निवासी ग्राम नहौल डाकघर टियाली तहसील ठियोग की लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 281 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News