Shimla: राज्यपाल ने निर्मल ठाकुर को प्रदान किया पहला सप्त सिंधु लाइफटाइम अवार्ड

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 09:02 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यहां राजभवन में निर्मल ठाकुर को शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए सप्त सिंधु फाऊंडेशन दिल्ली की तरफ से आयोजित प्रथम महाराजा दाहिर सेन सप्त सिंधु लाइफटाइम अवार्ड प्रदान किया। निर्मल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अध्यापन का कार्य कर चुके हैं। राज्यपाल ने कहा कि निर्मल ठाकुर द्वारा शिक्षित छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए सबसे बड़ा सम्मान उसके विद्यार्थी होते हैं। जब शिक्षक द्वारा शिक्षित छात्र जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं, तो शिक्षक को खुशी की चरम अनुभूति होती है। राज्यपाल ने कहा कि निर्मल ठाकुर अपनी काव्य रचनाओं के जरिये साहित्य के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है और बहुत ख्याति प्राप्त की है।

उन्होंने फाऊंडेशन को महाराजा दाहिर सेन के नाम पर सप्त सिंधु अवार्ड स्थापित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि वेदों में सप्त सिंधु का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि यह 7 नदियों का बहुत व्यापक क्षेत्र था, जिसमें 4 नदियां सतलुज, ब्यास, चेनाव और रावी हिमाचल प्रदेश से बहकर जाती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सप्त सिंधु क्षेत्र की देवभूमि भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि पहला सप्त सिंधु अवार्ड कार्यक्रम भी हिमाचल में ही आयोजित हुआ। इससे पूर्व सप्त सिंधु फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रोफैसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने राज्यपाल का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफैसर डा. अरुण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा और अन्य गण्यमान्य इस मौके पर उपस्थित थे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News