Shimla: राज्यपाल व मुख्यमंत्री को दिया अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का निमंत्रण
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 09:38 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार तथा उपायुक्त सिरमौर और बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रियंका वर्मा ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। यह मेला 31 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक सिरमौर जिले की पवित्र रेणुकाजी मंदिर स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी श्री रेणुका जी मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आने का आमंत्रण पत्र सौंपा। इस मेले का धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, जिसमें हर वर्ष हजारों श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होते हैं।

