राज्यपाल के दिल्ली रवाना होने से पहले राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री, इन मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:32 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनसे मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति (वीसी) की नियुक्ति से जुड़े विवाद के बाद उनकी राज्यपाल से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मुख्यमंत्री गत 29 जून को राज्यपाल से मिले थे। उनकी इस ताजा मुलाकात को 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक शिमला में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र से जोड़कर देखा जा रहा है जिसे मंत्रिमंडल बैठक के बाद राज्यपाल से अनुशंसा मिलनी है। इस बार मानसून सत्र लंबा होगा जिसकी 10 बैठकें आयोजित होंगी। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद प्रदेश सचिवालय में मंत्री के खाली पड़े 1 पद को भरने एवं पहले से काम कर रहे मंत्रियों के विभागों में फेरबदल या किसी को विद्ड्रा कर उनके स्थान पर किसी अन्य को स्थान देने संबंधी अटकलों का बाजार गर्म है यानी यदि आने वाले समय में किसी महिला मंत्री को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाता है तो उसमें कांगड़ा कोटे से मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर को जगह मिल सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि ट्राइबल कोटे से पहले ही जगत सिंह नेगी मंत्री हैं जिस कारण लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा को दायित्व सौंपे जाने की संभावना कम है। उल्लेखनीय है कि राज्यपालों के सम्मेलन का आयोजन 2 व 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3.0 कार्यकाल में राज्यपालों का यह पहला सम्मेलन है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री सम्मेलन में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव एवं मनसुख मंडाविया भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के एजैंडे में 3 आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और विश्वविद्यालयों की मान्यता और फोकस क्षेत्रों के विकास को शामिल किया गया है।
राज्यपाल ने साइन की कृषि विश्वविद्यालय के वीसी के अतिरिक्त कार्यभार की फाइल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिल्ली रवाना होने से पहले चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति (वीसी) के पद का अतिरिक्त दायित्व डा. नवीन कुमार को सौंपने संबंधी फाइल साइन की। डा. नवीन कुमार इस समय कृषि विश्वविद्यालय में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले डा. डीके वत्स के पास कृषि विश्वविद्यालय के वीसी पद का अतिरिक्त दायित्व था जो सेवानिवृत्त हो गए हैं। कृषि विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति का मामला इन दिनों विवादों में है जिससे संबंधित संशोधन विधेयक राज्य सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति के अनुमोदन को भेजा गया है यानी राष्ट्रपति के अनुमोदन तक नए वीसी की नियुक्ति हो सकती है। इस मुद्दे पर राजभवन व सरकार के बीच टकराव उस समय देखने को मिला था जब कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने इससे संबंधित फाइल राजभवन में अटके होने का दावा किया था। इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मीडिया के सामने आए और उन्होंने कृषि मंत्री की तरफ से दिए गए बयान को बेबुनियाद बताया था।