Shimla: चाेराें ने घर काे बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहनाें और नकदी पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 07:24 PM (IST)
शिमला (संतोष): शिमला जिले के कुमारसैन पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली सैंज चौकी के क्षेत्र में चोरों का आतंक देखने को मिला है। यहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और वहां रखे करीब अढ़ाई लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता संजोग कुमार पुत्र सुनक राम निवासी ग्राम भलारी, डाकघर शमठला व उपतहसील कोटगढ़ ने बताया कि उनकी माता घर में अकेली रहती थीं। बीती 26 दिसम्बर को वह अपनी बहन के साथ रहने के लिए धर्मशाला गई हुई थीं। जब संजोग कुमार शुक्रवार शाम अपने घर लौटे तो उन्होंने पाया कि घर के तीनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और पूरे घर में तोड़फोड़ की गई थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार चोरों ने घर में रखी कीमती ज्वैलरी और नकदी को निशाना बनाया। चोरी हुए सामान में संजोग कुमार की पत्नी का 2,20,000 रुपए का सोने का मंगलसूत्र, 35,000 रुपए के सोने के झुमके और 3500 रुपए की 2 चांदी की चूड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा चोर उसकी पत्नी के पर्स में रखी 8000 रुपए की नकदी भी चुरा ले गए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सैंज पुलिस चौकी की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

