पुलिस हिरासत में मौत मामला: CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सरकार को नोटिस
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 06:48 PM (IST)
शिमला (मनोहर): हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने किन्नौर जिला के तेलंगी निवासी किशोर कुमार की पुलिस हिरासत में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने मृतक की पत्नी चंद्रकला द्वारा दायर याचिका की प्रारम्भिक सुनवाई के पश्चात गृह सचिव सहित पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक किन्नौर और थाना प्रभारी रिकांगपिओ स्थित कल्पा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। निजी तौर पर बनाए प्रतिवादी को भी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार 8 अगस्त, 2024 की शाम लगभग 7 बजे किशोर कुमार शिकायतकर्त्ता संगवीर के क्वार्टर के आंगन में आया था। किशोर ने राशन ले रखा था और बारिश होने के कारण वहां रुक गया। इसके बाद आरोपी पुलिस कर्मचारी व गृहरक्षक वहां आ गए और किशोर कुमार पर आरोप लगाया कि उसने उनका मोटरसाइकिल गिराया है। कल्पा पुलिस चौकी के दोनों कर्मियों ने कथिततौर पर किशोर कुमार को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और दोनों ने हैल्मेट से सिर पर वार किए। आरोप है कि इसके बाद संगवीर और किशोर कुमार को गाड़ी में कल्पा चौकी ले गए, जहां दोनों को पीटा। जहां किशोर बेहोश हो गया, फिर दोनों को पुलिस वाले रिकांगपिओ अस्पताल ले गए। इसके 2 दिन के बाद किशोर की मौत हो गई। संगवीर ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे बयान से मुकरने के लिए धमकियां भी दीं।
मृतक के रिश्तेदार योगेश्वर सिंह, राजेश कुमार, जयवंत कुमार, ओम प्रकाश, गीता सिंह तथा नीरज कुमार मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर डीएसपी से मिले। डीएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है। मगर मामले में अब तक की जांच से असंतुष्ट होते हुए मृतक की पत्नी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की गुहार लगाई है। मामले पर आगामी सुनवाई 10 जनवरी को होगी।