Shimla: भाजपा MLA सुधीर शर्मा पर CM की छवि खराब करने का आरोप, कांग्रेस विधायकों ने दिया अवमानना नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:13 PM (IST)

शिमला/धर्मशाला (सौरभ): सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक दर्जन विधायकों ने प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने के नाम पर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने व सोशल मीडिया पर कथित रूप से भ्रामक प्रचार करने का प्रयास किया है। विधानसभा अध्यक्ष को दिए पत्र में कांग्रेस विधायकों हरदीप बावा, संजय रत्न, किशोरी लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, राम कुमार, सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत राणा, विवेक कुमार, राकेश कालिया, मलेंद्र राजन आदि ने कहा कि सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा गया अपना पत्र सोशल मीडिया पर साझा कर दिया था।
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि यह कदम विधानसभा की परंपरा और संवैधानिक स्थिति की अवहेलना है। विधायकों का तर्क है कि जब तक विधानसभा अध्यक्ष ने यह फैसला नहीं कर लिया था कि विधायक सुधीर के पत्र को विशेषाधिकार कमेटी को भेजा जाए या नहीं, तब तक इसे सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सार्वजनिक करना अनुचित था। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जाए और नियमों के तहत सुधीर शर्मा पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस विधायकों ने खुद सोशल मीडिया पर डाला पत्र : सुधीर
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे घेरने के लिए एक दर्जन विधायकों को लगाया गया है, लेकिन इन्हें ही नियमों का ज्ञान नहीं है। मेरा पहला विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज होने के बाद मैंने नियमों के तहत दूसरा नोटिस दिया है, जिस पर विधानसभा सचिवालय कार्यवाही में लगा है। ऐसे में मेरे खिलाफ लाये नोटिस को सोशल मीडिया पर डालना खुद नियमों का उल्लंघन है।