शिमला में बिजली का झटका! इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 02:39 PM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): बिजली बोर्ड ने सर्दियों से पहले शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। विद्युत उपमंडल जोग के तहत 6 अक्तूबर को विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 11 के. वी. कच्चीघाटी, 11 के. वी. चिलिंग प्लांट फीडर, 11 के. वी. बाईचड़ी फीडर, 11 के. वी. हाऊसिंग बोर्ड फीडर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान महावीर घाटी, कच्चीघाटी, चक्करधार, एशिया डॉन, जियोन होटल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त बोर्ड कोलोनी, पावर हाऊस न्यू टुटू, मिल्क प्लांट, रेलवे स्टेशन, बैंकट हॉल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, टुटू स्कूल, हीरानगर, फटैची, कनेट, कुटासनी, कंडा, चायली, सैंटर जेल, डाईट शामलाघाट, लडवी, पनेश फगेड़ा, चियोग, धायला और धरेच के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।