शिमला में भीषण हादसा: सेब से भरा ट्रक पलटा, दो घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:00 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। राजधानी शिमला में बड़ा सड़क हादसा हो गया। निगम विहार इलाके में सेब की बोरियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) पहुंचाया गया।
चालक की हालत नाजुक
डॉक्टरों के अनुसार चालक की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। परिचालक की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब हरियाणा नंबर का ट्रक नारकंडा की ओर से सेब की सैकड़ों बोरियां लादकर आ रहा था।
मंदिर परिसर में पलटा ट्रक
निगम विहार पहुंचते ही चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क से नीचे लुढ़ककर मंदिर परिसर में पलट गया। हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदी बोरियां चारों ओर बिखर गईं।
बड़ा हादसा टला
गनीमत यह रही कि ट्रक मंदिर परिसर में लगे पेड़ों से अटक गया, जिससे और बड़ा नुकसान होने से बच गया। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि यदि ट्रक सीधे मंदिर में घुस जाता तो तबाही और ज्यादा हो सकती थी।
बचाव कार्य में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रक के क्षतिग्रस्त कैबिन से निकाला गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है।