Shimla: एक्सपोजर विजिट के लिए मंगलवार को होंगे प्रधानाचार्य, हैडमास्टर और शिक्षकों के इंटरव्यू

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 06:49 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग एक्सपोजर विजिट के लिए मंगलवार यानी 4 फरवरी को शिक्षकों के इंटरव्यू लेने जा रहा है। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य, हैडमास्टर, प्रवक्ता, डीपीई और अवार्डी टीचर्स के इंटरव्यू लिए जाएंगे, जिन्होंने एक्सपोजर विजिट पर जाने के लिए आवेदन किया है। निदेशालय में 10 बजे से ये इंटरव्यू होंगे। सरकार की ओर से गठित स्क्रूटनिंग कमेटी प्रधानाचार्य, हैडमास्टर, प्रवक्ता, डीपीई और अवार्डी टीचर्स के इंटरव्यू लेगी।

इस दौरान विभाग ने 43 प्रधानाचार्यों, 11 हैडमास्टरों, 8 अवार्डी टीचरों, 46 प्रवक्ताओं और 10 डीपीई की सूची जारी की है और इन शिक्षकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। साथ ही इन शिक्षकों को रिजल्ट की कॉपी, आऊटस्टैंडिंग अचीवमैंट का रिकॉर्ड, हार्ड एंड ट्राइबल एरिया में सर्विस के रिकार्ड के साथ ओरिजिनल पासपोर्ट, जिसकी वैलिडिटी 30 सितम्बर 2025 तक हो, आईडैंटिटी कार्ड की कॉपी व पिछले 3 वर्ष की सैलरी स्टेटमैंट लाने को कहा है। साथ ही पैन कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी शिक्षकों को लाने होंगे।

पांच जिलों के विज्ञान के शिक्षकों के लिए स्पैशल ट्रेनिंग का आयोजन
राज्य के पांच जिलों के विज्ञान के शिक्षकों के लिए स्पैशल ट्रेनिंग करवाई जा रही है। 6 और 7 फरवरी को कुल्लू में यह ट्रेनिंग होगी। इसके लिए विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और ऊना जिले के जिला उपनिदेशकों को विज्ञान के शिक्षकों को डिप्यूट करने को कहा है। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News