Shimla: परीक्षाओं में नकल के मामले पकड़े जाने के बाद 16 विद्यार्थियों के पेपर रद्द
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:35 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): परीक्षाओं में नकल के मामले पकड़े जाने के बाद 16 विद्यार्थियों के पेपर रद्द कर दिए गए हैं। बीते जून व सितम्बर माह में आयोजित हुई परीक्षाओं के दौरान यह मामले पकड़े गए थे। इसको लेकर परीक्षा अनुशासन समिति ने मामलों पर गौर करते हुए 16 विद्यार्थी परीक्षा में नकल करने के दोषी पाए गए और विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार यह कार्रवाई अमल में लाई गई। हाल ही में समिति ने मामलों की जांच करते हुए और उक्त विद्यार्थियों को पक्ष रखने का मौका दिया।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद यह विद्यार्थी दोषी पाए गए और इनका पेपर रद्द करने से संबंधित आदेश जारी किए गए। प्रदेश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं के दौरान परीक्षा ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों व फ्लाइंग स्क्वाड्स ने इन मामलों को पकड़ा था। एलएलबी सहित एमए, बीबीए व बीसीए के पेपरों के दौरान उक्त विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए थे।

