Shimla: बिजली बोर्ड आऊटसोर्स के समर्थन में उतरी बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:28 PM (IST)
शिमला (राजेश): बिजली बोर्ड आऊटसोर्स कर्मचारी सोमवार को प्रदेश भर में हड़ताल पर रहेंगे और मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। वहीं आऊटसोर्स कर्मचारियों के आंदोलन का बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने भी समर्थन किया है और मुख्यालय में होने वाले आऊटसोर्स कर्मचारी के प्रर्दशन में बोर्ड कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लाइज एवं इंजीनियर के ज्वाइंट फ्रंट के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को ई. लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में गूगल मीट से हुई। इसमें बिजली बोर्ड आऊटसोर्स इम्प्लाइज यूनियन द्वारा कल प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया और सभी कर्मचारियों व अभियंता से इसमें सहयोग की अपील भी की है। इस दौरान फैसला लिया गया कि इन मुद्दों पर फ्रंट के सभी पदाधिकारी विधानसभा सत्र के बाद 23 दिसम्बर को बोर्ड प्रबंधन से मिलेंगे और अपने दस्तावेज देंगे।
हालांकि ज्वाइंट फ्रंट बातचीत से समस्याओं के समाधान में विश्वास रखता है लेकिन इन मांगों में की जा रही देरी के चलते बिजली कर्मचारियों व अभियन्ता में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए इसे प्रबंधन वर्ग की वार्ता में समयबद्ध करना जरूरी है। ज्वाइंट फ्रंट के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बोर्ड प्रबंधन व सरकार के समक्ष कर्मचारी कई मांगें रख रहे हैं लेकिन इन पर कोई फैसला नहीं हो रहा है। इनमें कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाली सबसे पहले है। इसके अतिरिक्त बोर्ड में रिक्त पदों की भर्ती, आऊटसोर्स चालकों को नौकरी से निकालने, इंजीनियरों के पद समाप्त करने सहित अन्य मांगें प्रबंधन के पास लंबित पड़ी हैं लेकिन न तो प्रबंधन इन पर कोई फैसला ले रहा हे और न ही सरकार।