ड्रोन से 5 किलोग्राम सामग्री 1 किलोमीटर तक पहुंचाने पर लगेंगे 45 रुपए
punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 10:30 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में ड्रोन की सेवाएं लेने के लिए हुए पहले समझौते के तहत 5 किलोग्राम सामग्री को 1 किलोमीटर की दूरी तक पहुंचाने के लिए 45 रुपए लिए जाएंगे। इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड व स्काई एयर कंपनी के बीच समझौता हो गया है। समझौते पर निगम के एम.डी. मुकेश रेप्सवाल व कंपनी के पदाधिकारी श्रीकांत एवं ईशान ने हस्ताक्षर किए हैं। सरकार की तरफ से अब तक आपदा के कार्य के अलावा नैशनल हैल्थ मिशन (एन.एच.एम.) व वन विभाग की तरफ से ड्रोन तकनीक को लेकर सेवाएं मांगी गई हैं। इसके बाद अन्य सरकारी विभागों, निगम एवं बोर्ड में भी ऐसी सेवाएं ली जाएंगी। इस करार के बाद अब कंपनी के पदाधिकारी उन सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे, जिनकी तरफ से सेवाएं लेने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि ड्रोन तकनीक को अपनाने वाला हिमाचल प्रदेश इस समय देश का पहला राज्य बन गया है।