Shimla: 19 मार्च से पहले भेजें डिजिटल लाइब्रेरी के लिए नामित स्कूलों की डिटेल्स

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:16 PM (IST)

शिमला (प्रीति): उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभाग ने जिलों को डिजिटल लाइब्रेरी के लिए स्कूल नामित करने को कहा है, साथ ही 19 मार्च से पहले डिजिटल लाइब्रेरी के लिए नामित स्कूलों का ब्यौरा भेजने के निर्देश भी 6 जिलों को जारी किए हैं। इस दौरान कांगड़ा, चम्बा, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर और कुल्लू के जिला उपनिदेशकों को डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए उत्कृष्ट विद्यालय और पीएम श्री विद्यालयों को नामित करने को कहा है।

इसके साथ ही जिला उपनिदेशकों को अपने अधीन उत्कृष्ट विद्यालय और पीएम श्री विद्यालयों के प्रमुखों को डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए लगभग 500 वर्ग फुट का एक कमरा आरक्षित करने के निर्देश जारी करने को भी कहा गया है और फिर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए अपने जिले को आबंटित विद्यालयों की संख्या के अनुसार विद्यालयों को नामित करने को कहा गया है।

इस दौरान उक्त जिलों से डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 267 स्कूल प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा 52 स्कूल इसके लिए पहले आवेदन कर चुके हैं। गौर हो कि केंद्र व प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है। विभाग चरणबद्ध तरीके से स्कूलों व कालेजों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News