Shimla: पहाड़ों की रानी में विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 10:26 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला में रविवार को भी पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल देखने को मिली। दिन भर शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल देखने को मिली। विभिन्न राज्यों से पर्यटकों की आमद बढ़ने के अलावा विदेशों से भी दिन-प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही पर्यटकों की आमद विशेषकर वीकैंड पर बढ़ रही है, लेकिन पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को अब आगामी दिनों में सप्ताह भर पर्यटकों की आवाजाही रहने की उम्मीद है। इस बीच आगामी विंटर सीजन को देखते हुए पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह और दिसम्बर माह में हिमाचल के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी आमद रहने की उम्मीद है।

बीते वर्ष दिसम्बर माह में शिमला में हल्की बर्फ भी हुई थी और इस बार भी मौसम ठंडा हो गया है और सुबह-शाम ठंड अधिक रह रही है। आगामी दिसम्बर माह में यदि बर्फबारी होती है तो यह पर्यटन उद्योग के लिए वरदान साबित होगी। शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय मौसम ठंडा हो गया है। बीते शनिवार की तरह रविवार को भी काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने का भरपूर लुत्फ उठाया। दिन भर पर्यटकों की अधिक भीड़ शिमला के रिज मैदान, माल रोड सहित अन्य मुख्य स्थानों पर देखने को मिली।

अवकाश के चलते स्थानीय लोग भी परिवार के साथ घूमने निकले
रविवार को अवकाश के चलते काफी संख्या में स्थानीय लोग भी परिवार के साथ घूमने के लिए निकले। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी रिज मैदान व माल रोड के अलावा जाखू में घूमने का लुत्फ उठाया। रिज मैदान पर पदमदेव काम्पलैक्स की छत पर बच्चों ने फिसलने का भी लुत्फ उठाया। रिज पर आने वाले बच्चों को अक्सर यहां पर फिसलते देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News