कोरोना से इसी तरह जीतेंगे लड़ाई, कार्यकत्र्ता कर रहे बढिय़ा कार्य : नड्डा

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 09:55 PM (IST)

शिमला (हैडली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी ने एक सूत्र में बंधकर सामने से कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को लड़कर काफी हद तक विजय हासिल की है और आगे भी इसी तरह आपस में सामंजस्य बैठाकर इससे लड़कर जीतना है। यह बात सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से राष्ट्र के सभी प्रांतों के प्रदेशध्यक्षों एवं जिला परिषदों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के साथ सीधा संवाद करते हुए कही। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग से प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के साथ कोरोना महामारी को रोकने के उपायों के बारे में चर्चा की और सभी से इस बारे फीडबैकभी लिया। लोगों को किस प्रकार कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूक किया जा रहा है, इस बारे विस्तृत चर्चा हुई, जिस पर नड्डा ने संतुष्टि जताते हुए कार्यकर्ताओं से आगे भी इसी तरह का कार्य करने का आह्वान किया।

क्वारंटाइन का पालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें : डा. बिंदल
आज नैशनल टैक्नोलॉजी दिवस है। आज के ही दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया था। इसी तरह इस वैश्विक महामारी कोरोना से सब लोग टैक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए प्रदेश में लड़ रहे हैं। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव ङ्क्षबदल ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम कार्यकत्र्ताओं से कही। डा. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल से बाहर रह रहे हिमाचलियों को वापस लाने का संपूर्ण प्रयास कर रही है। ट्रेनों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों का आना शुरू है। हमारा अपने कार्यकर्ताओं से और हिमाचलवासियों से आग्रह है कि वे नियमों का पालन करें। बाहर से आने वाले लोग चाहें वे होम क्वारंटाइन हों या इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन हों, उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हिमाचल भी सुरक्षित रहे और वे भी सुरक्षित रहें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News