Shimla: पेमैंट नहीं मिलने से ठेकेदारों में रोष, जल्द मिलेंगे सीएम व लोक निर्माण मंत्री से

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:01 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): पेमैंट नहीं मिलने से ठेकेदारों में सरकार के खिलाफ रोष है। पेमैंट के मामले में शिमला के ठेकेदार जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलेंगे तथा उनसे पेमैंट को जल्द जारी करने का आग्रह करेंगे। इसके बाद भी यदि बात नहीं बनी तो वे काम भी बंद कर सकते हैं। शनिवार को शिमला में जय मां तारा ठेकेदार वैल्फेयर एसोसिएशन की आम सभा की बैठक अध्यक्ष भूपेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिमला के करीब 60 ठेकेदारों ने भाग लिया।

बैठक में ठेकेदारों की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें विशेष तौर से ठेकेदारों की लंबित पेमैंट नहीं मिलने पर मंथन हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र वर्मा ने कहा कि शिमला व हिमाचल की सभी ठेकेदार एसोसिएशन बैठक कर अगली रणनीति तैयार करेंगी। ठेकेदारों ने पहले सरकार से बैठक कर मामला सुलझाने का निर्णय लिया है। यदि इसमें बात नहीं बनी तो वे बैठक कर अगली रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में चेयरमैन मनोज शर्मा, महासचिव ललित शर्मा सहित खेम राज, अरुण ठाकुर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News