Shimla: पूर्व सरकार और अपने नेताओं पर सवाल उठाने की बजाय जिम्मेदारी निभाएं सीएम : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:27 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 3 वर्ष का समय भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार, केंद्र की मोदी सरकार, अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ बोलते हुए निकाल चुके हैं। बाकी के 2 वर्ष वह इसी तरह की तथ्यहीन, तर्कहीन, वे सिर-पैर की बातें करके निकालना चाहते हैं, लेकिन अब उनके झूठ का घड़ा भर चुका है। वह पूरी तरीके से बेनकाब हो चुके हैं। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विधानसभा से लेकर ब्रिटिश पार्लियामैंट द्वारा झूठे सर्टिफाइड हो चुके मुख्यमंत्री के बहाने और झूठ सुनने की बजाय अपनी समस्याओं का समाधान चाहती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के कर्मचारी सड़कों पर हैं। पैंशनर्ज पैंशन की मांग कर रहे हैं।

एचआरटीसी कर्मी भी अपना हक मांग रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें हजारों करोड़ रुपए की बातें सुना रहे हैं। लोगों को सरकार की आपसी खींचतान के बारे में बताने से बेहतर है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्याएं सुनें और सुलझाएं। सुक्खू की सरकार ने 34 महीने के कार्यकाल में ही लगभग 40 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है। सुक्खू की सरकार द्वारा प्रदेश के ऊपर कई प्रकार के टैक्स थोपे जा रहे हैं। नाकामी छुपाने के लिए यह सरकार हर दिन पूर्व की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर अनर्गल बयानबाजी करती है, जबकि हकीकत यह है कि मोदी सरकार द्वारा 5500 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद आर्थिक सहायता आपदा राहत के तौर पर दी जा चुकी है और उसमें से सरकार 300 करोड़ रुपए ही आपदा प्रभावितों पर खर्च कर पाई है।

पच्छाद के कांग्रेसी नेताओं ने जताई भाजपा में शामिल होने की इच्छा
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप के नेतृत्व में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारियों का एक दल नेता प्रतिपक्ष से उनके शिमला स्थित आधिकारिक निवास पर मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी एवं सर्व समावेशी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई। जयराम ठाकुर ने सभी को भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भाजपा में आने के इच्छुक सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री से मिलकर विधिवत पार्टी में शामिल होंगे। जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News