परिणाम घोषित न होने पर अभ्यर्थियों ने किया सचिवालय के बाहर प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 05:18 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित की गई विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न होने पर अभ्यर्थियों का रोष बढ़ता जा रहा है। लगातार परिणाम घोषित करने की मांग उठाने के बाद भी अब तक परिणाम न आने पर सोमवार को विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी शिमला पहुंचे और सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच ड्राइंग मास्टर (पोस्ट कोड-980) के पदों के लिए बीते वर्ष आयोजित हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए अभ्यर्थियों ने पोस्ट कोड-980 का परिणाम तुरंत घोषित करने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने कहा कि पोस्ट कोड-980 का परिणाम घोषित करने की मांग पर प्रदेश सरकार से 4 बार आश्वासन मिल चुका है। उनका कहना है कि इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री के समक्ष मामला उठाया गया है लेकिन अब उन्हें आश्वासन नहीं रिजल्ट चाहिए। उन्होंने इस मामले पर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार जांच करे और हमें कंडीशनल नियुक्ति प्रदान की जाए। वे इसके लिए एफिडेबिट देने को भी तैयार हैं।
एक साल पहले चयन आयोग ने शुरू की थी भर्ती प्रक्रिया
पोस्ट कोड 980 के तहत 314 पदों के लिए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती की जा रही थी। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इसके लिए जून 2022 में आवेदन मांगे गए थे और 8 सितम्बर को इसके लिए लिखित परीक्षा हुई। इस परीक्षा का परिणाम बीते वर्ष 3 दिसम्बर को निकाला गया, जिसमें 971 उम्मीदवार पास घोषित किए गए। इसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की डाक्यूमैंटेशन 16 से 21 दिसम्बर 2022 तक पूरी की गई लेकिन इस बीच कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक का मामला सामने आ गया।
वैटर्नरी फार्मासिस्ट परीक्षा विजीलैंस जांच से बाहर है, परिणाम जल्द हो घोषित
पोस्ट कोड-980 के अभ्यर्थियों के अलावा अन्य विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी भी सोमवार को शिमला पहुंचे ताकि प्रदेश सरकार उनकी मांग को सुनकर परिणाम जल्द घोषित करे। इस दौरान पोस्ट कोड 958 वैटर्नरी फार्मासिस्ट का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने कहा कि वैटर्नरी फार्मासिस्ट की परीक्षा विजीलैंस जांच के दायरे से बाहर है, ऐसे में इसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर परिणाम जल्द घोषित किया जाए।
आश्वासन के बाद भी नहीं निकले परिणाम
नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों के बावजूद पोस्ट कोड में भर्ती परीक्षाओं के परिणाम नहीं निकाले जा रहे हैं। हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग पर आरोप लगने के बाद विजीलैंस जांच शुरू हुई है। 3 दर्जन से ज्यादा पोस्ट कोड में परीक्षाओं का रिजल्ट लटक गया। बाद में कुछ पोस्ट कोड में विजीलैंस से सरकार को क्लीयरैंस मिल चुकी है। इसके बाद प्रदेश सरकार ने विजीलैंस जांच के दायरे से बाहर पोस्ट कोड के परिणाम एक सप्ताह में निकालने का आश्वासन मई माह में दिया था, लेकिन अभी भी कई परिणाम नहीं आए हैं।