स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने पर लगी मोहर, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 10:31 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): स्नातक स्तर के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को आखिरकार प्रमोट करने पर मोहर लग गई है। प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा बीते अक्तूबर माह में हुई बैठक में प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिए जाने के बाद सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मैरिट इस वर्ष के आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार 100 प्रतिशत मैरिट बनाई जाएगी। इसके अलावा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की मैरिट 50 प्रतिशत इस साल हुए आंतरिक मूल्यांकन और 50 प्रतिशत पिछली कक्षा के अंक जोड़कर बनेगी। अगर कोई विद्यार्थी इन अंकों से नाखुश रहता है तो वह अगले साल पिछली कक्षा की परीक्षाएं देकर अपने अंकों में सुधार ला सकेगा। प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तय प्रारूप के अनुसार स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की प्रक्रिया अमल में लाएगा। शिक्षा सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में प्रक्रिया अमल में लाने के निर्देश दिए हैं और शिक्षा विभाग व कालेज प्रबंधन इसमें सहयोग करेंगे। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से करीब 30 हजार विद्यार्थियों को राहत मिली है। विद्यार्थियों को यू.जी.सी. की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर प्रमोट किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News