Shimla: बीएड में एडमिशन के लिए पात्रता शर्तों में छूट प्रदान करने के बाद काऊंसलिंग कल से
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 06:40 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा एडमिशन के लिए पात्रता शर्तों में छूट प्रदान करने के बाद अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार तक प्रवेश के लिए आवेदन करने का मौका दिया था। अब बीएड में प्रवेश के लिए ओपन ऑफलाइन राऊंड काऊंसलिंग 4 व 5 नवम्बर को विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगी। बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की काऊंसलिंग 4 नवम्बर को विश्वविद्यालय के सभागार में होगी।
काऊंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज व ऑनलाइन भरे गए काऊंसलिंग फॉर्म की कॉपी साथ लानी होगी। इसके बाद 5 नवम्बर को जिन उम्मीदवारों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी या आवेदन नहीं किया था वे काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। बीएड की वर्तमान में 1264 सीटें खाली हैं। इनमें से 437 सीटें मैनेजमैंट कोटे की खाली हैं।
जिन उम्मीदवारों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी या फिर आवेदन नहीं किया था पर स्नातक की डिग्री में 50 प्रतिशत अंक (सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग) हैं और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत अंक हैं, वे उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा मास्टर डिग्री कोर्स मेें 55 प्रतिशत अंक (सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग) और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 50 प्रतिशत अंक हैं और बी टैक (आरक्षित वर्ग) में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।