1 अप्रैल से मिलेगा पुरानी पैंशन का लाभ, 5 चरणों में मिलेंगे 1,500 रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 08:10 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने 5 गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस कड़ी में पहली कैबिनेट में पुरानी पैंशन को बहाल कर दिया है तथा इसके लिए 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 1 अप्रैल से सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को पुरानी पैंशन का लाभ मिलेगा तथा उनका जी.पी.एफ. कटना शुरू हो जाएगा। महिलाओं को 5 चरणों में 1,500 रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कहीं।

सरकार की 5 क्षेत्रों में प्राथमिकता
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की 5 क्षेत्रों में प्राथमिकता है। इसमें पयर्टन, हाईड्रो ग्रीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्रूट प्रोसैसिंग व उद्योग शामिल हैं। इस कड़ी में जल्द ही उद्योग नीति लाई जा रही है। पयर्टन को लेकर सोशल इम्पैक्ट असैसमैंट किया जा रहा है।

सी.एम. ने यह भी कहा
-फ्री हो चुकीं जलविद्युत परियोजनाओं से साढ़े 7 फीसदी के स्थान पर 30 फीसदी मुफ्त बिजली लेने के प्रयास किए जाएंगे।
-बिजली की आवश्यकता के अनुरूप ही ली जाएगी रॉयल्टी।
-बजट में पहली बार संसाधन जुटाने का जिक्र।
-जिला कांगड़ा के डगवार में डेयरी का प्रोजैक्ट लगेगा।
-रक्कड़ व पालमपुर में हैलीपोर्ट बनेंगे।
-पेयजल के शुद्धिकरण में ब्लीचिंग पाऊडर का प्रयोग बंद।
-भूमि अधिग्रहण मुआवजे देने के कार्य में लाई तेजी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की प्रशंसा।
-नशे पर लगाम लगाने के लिए बजट सत्र के बाद होगा मिशन मोड पर काम। 100 दिन में पकड़े सबसे अधिक नशेड़ी व तस्कर।
-400 चार्जिग स्टेशन बनाने को लेकर चल रहा काम।
-डेढ़ लाख गरीब, एकल व विधवा नारियों को मकान दिए जाएंगे तथा उनमें बिजली व पानी फ्री दिया जाएगा। इसके लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
-बजट से प्रदेश के लोगों को नजर आई उम्मीद की किरण।
-पहली बैठक में विधायकों ने दी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य की सुुविधा देने की राय। कहा संस्थान व डिवीजन खोलना बड़ी बात नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News