Hamirpur: हर्ष शर्मा फ्रांस में ट्रेनिंग के लिए चयनित, प्रतिमाह 1 लाख रुपए मिलेगा स्टाइपैंड

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 10:08 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमैंट विभाग के एक मेधावी छात्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। होटल मैनेजमैंट विभाग के छात्र हर्ष शर्मा का चयन फ्रांस की एक प्रतिष्ठित कंपनी में 6 माह की इंटर्नशिप यानि ट्रेनिंग के लिए हुआ है व चयन के उपरांत छात्र का फ्रांस वीजा भी स्वीकृत हो गया है, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर को प्राप्त करने के लिए हर्ष ने कंपनी द्वारा आयोजित कठोर साक्षात्कार प्रक्रिया, प्रायोजन से संबंधित औपचारिकताएं व फ्रांस दूतावास द्वारा आयोजित अंतिम इंटरव्यू उत्तीर्ण किया है। बता दें कि यूरोप में इंटर्नशिप के लिए वीजा प्राप्त करना सामान्यत: एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया माना जाता है।

ऐसे में छात्र की यह उपलब्धि अत्यंत प्रेरणादायी है। इस पूरे चयन एवं वीजा प्रक्रिया के दौरान छात्र को प्रशिक्षण एवं प्लेसमैंट समन्वयक डा. अक्षय ठाकुर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इंटर्नशिप अवधि के दौरान छात्र को प्रतिमाह सीटीसी 1 लाख रुपए स्टाइपैंड, साथ ही नि:शुल्क आवास एवं भोजन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News