खुशखबरी: टैक्सी से भी सस्ती हुई हवाई यात्रा, अब दिल्ली से शिमला के लिए लगेगा इतना किराया

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 06:37 PM (IST)

शिमला (वार्ता): एलायंस एयर ने दिल्ली और शिमला के बीच उड़ानों पर किराए में जबरदस्त छूट का ऐलान किया है। इस रूट पर हवाई किराए की कीमत 2,900 रुपए से शुरू होकर 4,500 रुपए तक है। एयरलाइन ने पुष्टि किया है कि इससे टैक्सी किराए की तुलना में हवाई यात्रा सस्ती हो गई है, जो धर्मशाला से दिल्ली यात्रा के लिए 13,000 रुपए से 17,000 रुपए तक पड़ता है। हवाई उड़ान में जहां एक ओर इस यात्रा में सिर्फ 1.25 से 1.5 घंटे लगते हैं, जबकि सड़क यात्रा में 7-8 घंटे लगते हैं जिससे पर्याप्त समय की बचत होती है। हिमाचल प्रदेश में स्कूल की छुट्टियां खत्म होने और बरसात के मौसम के कारण पर्यटन उद्योग में गिरावट आ चुकी है।

होटलों द्वारा 40-50 प्रतिशत छूट देने के बावजूद होटल में ठहरने वालों की दर में 30-35 प्रतिशत तक गिरावट आई है, लेकिन कम हवाई किराए बजट के अनुकूल यात्रा विकल्प प्रदान करते हैं। चरम पर्यटन के दौरान दिल्ली से धर्मशाला का हवाई किराया 15,000-20,000 रुपए तक पहुंच सकता है जबकि ऑफ-सीजन किराया 2,900 रुपए से शुरू होता है। खराब मौसम के कारण कभी-कभार विमान रद्द होने के बावजूद कम किरायों से राष्ट्रीय और राज्य की राजधानियों के बीच यात्रा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह पहल कोरोना महामारी के बाद आतिथ्य उद्योग के लचीलेपन को प्रदर्शित करती है, सस्ती यात्रा का विकल्प प्रदान करती है और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News