Shimla: घर से स्कूल के लिए निकला दसवीं कक्षा का छात्र हुआ लापता, तलाश जारी
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 03:03 PM (IST)
 
            
            हिमाचल डेस्क। शिमला में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाला दसवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। नाबालिग जोकि मदरसे में रहने वाला हैं।
जानकारी देतें हुए शिकायत में बालूगंज मदरसा के प्रबंधक मोहम्मद तनवीर ने बताया कि हर रोज की तरह छात्र सुबह स्कूल के लिए निकला था लेकिन शाम को नहीं लौटा।
उन्होनें उसकी सभी आस पास इलाकों में तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसमें उन्होंने शक जाहिर किया है कि किसी ने छात्र को अगवा कर लिया है।
जिसके बाद उन्होनें बालूगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। छात्र की तलाश के लिए संभावित क्षेत्रों में टीमों को भेजकर तलाश की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            