Shimla: दिसम्बर 2025 तक होगा 72 मैगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन : सुक्खू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 05:16 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि दिसम्बर 2025 तक हिमाचल प्रदेश में 7 परियोजनाओं से 72 मैगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऊना जिला में 2 परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू किया है, इनमें से 12 मैगावाट क्षमता की 1 परियोजना गोंदपुर बुल्ला और 11 मैगावाट क्षमता की परियोजना लमलाहड़ी उपरली में स्थित है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां जारी बयान में कहा कि सोलन जिला में 3 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, इनमें नालागढ़ के सनेड में 13 मैगावाट, बड़ा बरोट में 8 मैगावाट और दभोटा माजरा में 13 मैगावाट क्षमता की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 9 मैगावाट की दभोटा वन परियोजना के लिए शीघ्र ही निविदा जारी की जाएगी और इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा ऊना जिला के टिहरा खास में 6 मैगावाट की सौर परियोजना के लिए भी निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसी महीने इसके स्वीकृत होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 325 मैगावाट संयुक्त क्षमता की 8 अतिरिक्त परियोजनाओं के लिए सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पूरी होने के बाद इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास को अधिमान देते हुए वर्ष 2026 तक हिमाचल को देश के पहले हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार हरित ऊर्जा का उपयोग सुनिश्चित कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी करने की दिशा में भी कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा अक्षय ऊर्जा स्रोत हैं। इसका उपयोग कर भावी पीढ़यों के लिए ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार की यह नवोन्मेषी पहल जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के पेखूबेला में 32 मैगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना 15 अप्रैल 2024 को जनता को समर्पित की गई थी। इस परियोजना से 48 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है, जिससे 31 जनवरी 2025 तक 14 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है। इसके अलावा ऊना जिले के भंजाल में 5 मैगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण कार्य 30 नवम्बर, 2024 सेे शुरू हो गया है और अघलौर में 10 मैगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण इसी माह पूर्ण होने की संभावना है।

हरित हाईड्रोजन ऊर्जा के उत्पादन को भी केंद्र में रखकर राज्य सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। ऑयल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सोलन जिला के नालागढ़ में 1 मैगावाट क्षमता की हरित हाईड्रोजन परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसके लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News