Shimla: ED शिमला ने अस्थायी तौर पर जब्त की 1.84 करोड़ की संपत्ति
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:09 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुलिस स्टेशन नाहन में दर्ज एक मामले की जांच के अंतर्गत पूर्व डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर (डीटीओ) सतीश कुमार की एक अचल प्रॉपर्टी को अस्थायी तौर पर अटैच किया है। अटैच की गई प्रॉपर्टी सनी एन्क्लेव खरड़ मोहाली पंजाब में है, जिस पर कंस्ट्रक्शन के साथ 200 स्क्वेयर यार्ड का एक प्लॉट शामिल है। इसकी कीमत लगभग 1.84 करोड़ रुपए है। धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
मामले में 31 मई, 2023 को एक चार्जशीट भी फाइल की गई है। ईडी की जांच में पता चला कि आरोपी ने ई-पैंशन सॉफ्टवेयर में धोखाधड़ी करके पैंशन फंड को अपने, अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर कई बैंक अकाऊंट्स में ट्रांसफर कर दिया। 95 पैंशनर्स के 1,68,66,371 रुपए गैर-कानूनी तरीके से अकाऊंट में जमा कर दिए गए। जांच में यह भी पता चला कि अपराध से अर्जित आय का इस्तेमाल सनी एन्क्लेव मोहाली में एक रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी खरीदने और बनाने में किया गया। मामले की आगे की जांच चल रही है।
दवा निर्माता कंपनी पर भी कसा शिकंजा
ईडी जम्मू ने प्रदेश के सिरमौर स्थित एक दवा निर्माता कंपनी मैसर्स विदित हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की 1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज एक मामले पर आधारित है, जिसमें कोडीन-आधारित कफ सिरप का नशीले पदार्थ के रूप में दुरुपयोग के लिए अवैध रूप से वितरण करने का आरोप है। जब्त की गई संपत्ति में हरियाणा के पानीपत में स्थित औद्योगिक भूमि शामिल है।

