Shimla: शीतकालीन सत्र शुरू, आगामी 10 दिनों तक धर्मशाला से चलेगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:19 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से धर्मशाला स्थित तपोवन में शुरू होगा। ऐसे में सत्र में शामिल होने के लिए सरकार मंगलवार दोपहर को शिमला से रवाना होगी और आगामी 10 दिनों तक प्रदेश सरकार धर्मशाला के प्रवास पर रहेगी। सूचना के अनुसार कुछ प्रशासनिक अधिकारी सत्र के दृष्टिगत सोमवार को धर्मशाला के लिए रवाना हुए, जबकि अन्य मंगलवार दोपहर तक जाएंगे।

शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस और भाजपा विधायक दल अपनी आगामी रणनीति तैयार करेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और भाजपा की बैठक नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। प्रदेश में ताजा सियासी माहौल को देखा जाए तो सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच गहमागहमी होने के आसार हैं।

इस दौरान कानून व्यवस्था, चुनावी गारंटियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आपदा, सड़कों की दुर्दशा, नशा तस्करी तथा कर्मचारियों और पैंशनर्ज के मसलों सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं सरकार अपने 3 वर्षों की उपलब्धियों को सदन में रखने और विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने की रणनीति के साथ उतरेगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मंगलवार को धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। इसी तरह अधिकतर मंत्री और विधायक भी 25 नवम्बर को धर्मशाला पहुंच जाएंगे।

सबसे बड़ा शीत सत्र
धर्मशाला में 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित किया जाना वाला यह अब तक का सबसे बड़ा शीतकालीन सत्र होगा। इस सत्र में कुल 8 बैठकें होंगी। उसके बाद सुक्खू सरकार 11 दिसम्बर को 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिला मंडी में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएगी। वहीं बुधवार से प्रदेश सचिवालय में लोगों की चहलकदमी कम हो जाएगी।

पैंशनर्ज 28 को करेंगे प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र के दौराने विभिन्न संगठन एवं एसोसिएशनें भी अपनी मांगों को विभिन्न माध्यमों से सरकार के समक्ष उठाएंगी। इसी कड़ी में 28 दिसम्बर को पैंशनर्ज अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धर्मशाला में प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलेंगे और अपनी मांगों से अवगत करवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News