Shimla: असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 06:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा व रिसर्च विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर के विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके तहत हमीरपुर मैडीकल कालेज में असिस्टैंट प्रोफैसर (जनरल मैडीसन) के पद पर अभिमन्यु पटियाल और अखिल राणा उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा नेरचौक मैडीकल कालेज में असिस्टैंट प्रोफैसर (ईएनटी) के पद पर पंकज चौहान और नाहन मैडीकल कालेज में असिस्टैंट प्रोफैसर (ईएनटी) के पद पर अविनव सरमेक उत्तीर्ण हुए।

इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा व रिसर्च विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर के विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित अन्य पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। मैरिट के आधार पर परिणाम घोषित कर लोक सेवा आयोग ने विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश फाइनांस एंड अकाऊंट्स सर्विस की मुख्य परीक्षा के आधार पर 1 पद पर शेष लंबित परिणाम भी घोषित कर दिया गया है और इसकी सूचना वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News